/mayapuri/media/post_banners/562b454f645567a6918e6b4db3357be19972e45d6792bd0dba239746960b5b8b.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अकसर अपने हॉट लुक की वजह से चर्चा में रहती है। उनकी तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती है। लोग उनके बोल्ड लुक और क्यूट अंदाज को बेहद पसंद करते है। हाल ही में एक बार फिर सनी की एक तस्वीर सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/2de214384d19b2c16b2986ec899b6fbebe6c5ae16085707cfa19393399a48195.jpg)
दरअसल सनी ने अपनी एक सेक्सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सनी व्हाइट कलर फ्लावर प्रिंटिड बिकिनी पहनी ही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। तस्वीर में सनी का फिगर साफ नजर रहा है। लेकिन तस्वीर में सनी का फैस उनके फोन से छिपा हुआ है। सनी बेहद सेक्सी अंदाज में शीशे के सामने पोज देते हुए शेल्फी ले रही है। सनी लियोनी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'मैंने यह बिकिनी काफी समय बाद पहनी है, अब मैं जयपुर में स्थित अपने प्राइवेट विला के पूल पर स्विमिंग करूंगी' गार्जियस रिसार्ट! फैंस को उनके सेक्सी फिगर की तस्वीर बेहद पसंद आ रही है। जो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/e5606da60c764fed502258fbdbb1224927c477cf88040e2a1840c095a93a039c.jpg)
सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अकसर अपनी हॉट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसके अलावा सनी जल्द ही साउथ की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'वीरमादेवी' में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए सनी ने खासतौर पर हॉर्स राइडिंग और तलवारबाजी सीखी है।
/mayapuri/media/post_attachments/8bae1aa722502fe0d440c7b93c13bdae805936745ad6adfd1bd8c509e9f4b7da.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)