New Update
/mayapuri/media/post_banners/3e087e971654111ef95875b77e6902d4387bcc88d806efbd873ed5e8d42f5ac8.jpg)
बॉलीवुड की बेबी डॉल यानी सनी लियॉन एक बार फिर विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार उन पर कल्चरल वैल्यूज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई है।
क्या है मामला?
दरअसल, गुजरात में कुछ जगह मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं। कुछ संगठनों ने सनी लियोन की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है
होर्डिंग्स में 'कॉन्डम' शब्द नहीं
हालांकि सम्बंधित होर्डिंग्स में 'कॉन्डम' शब्द का इस्तेमाल नहीं है। लेकिन उसमें कॉन्डम बनाने वाली एक कंपनी के लोगो के साथ 'प्ले, लव और नवरात्रि' शब्द लिखे हुए हैं। आपको बता दें कि सनी लियोनी इस कॉन्डम कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं।
Latest Stories