Advertisment

बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्मों में सनी की एंट्री

author-image
By Sangya Singh
New Update
बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्मों में सनी की एंट्री

अपने लुक्स की वजह से अक्सर खबरों में बनी रहने वाली बॉलीवुड की बेबी डॉल अब  साउथ की फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली हैं। सनी अब बेबी डॉल की इमेज से हटकर बिलकुल अलग अंदाज में नजर आएंगी। साउथ की आनेवाली फिल्म “तलवार” में सनी हथियारों के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगी।

सनी का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है

दक्षिण भारत की संस्कृतियों पर आधारित इस फिल्म में सनी तलवारबाजी के अलावा घुड़सवारी और बहुत से नए स्टंट करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में सनी अपनी अदाओं से नहीं बल्कि अपने तेवरों से लोगों को घायल करेंगी। फिल्म में सनी का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए सनी ने कहा कि, “ये एक ऐसा किरदार है जिसे कोई भी औरत करना चाहेगी”।

एडल्ट ऐक्ट्रेस वाली इमेज से छुटकारा पाना चाहती हैं

अपनी इस फिल्म के लिए सनी काफी मेहनत भी कर रही हैं। खबरों के मुताबिक सनी अपने अतीत और एडल्ट ऐक्ट्रेस वाली इमेज से छुटकारा पाने के लिए ऐसी फिल्में कर रही हैं, जिनमें उनका सिडक्टिव रूप नजर ना आए। लेकिन सनी का कहना है कि, “मेरा मानना है कि हर कदम बेहतरी के लिए होता है। मैं जैसी हूं, वैसी अच्छी हूं। मैं खुद को बदलने नहीं जा रही”।

फिलहाल सनी लियोन कुछ भी कहें, लेकिन उनके फैंस के नजर में उनकी जो इमेज बन चुकी है उसे तो कोई बदल नहीं सकता। अब देखना ये है कि साउथ कि फिल्मों में सनी क्या वाकई किसी नए अवतार में नजर आएंगी या फिर यहां भी उनके बोल्ड इमेज की छाप देखने को मिलेगी।

Advertisment
Latest Stories