Advertisment

सनी लियोन अपनी गोद ली गई बेटी की वजह से जा सकती हैं जेल 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सनी लियोन अपनी गोद ली गई बेटी की वजह से जा सकती हैं जेल 

जैसा की आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने पिछले ही महीने 21 महीने की एक बेटी को गोद लिया था। उन्होंने अपनी इस बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा है, जिसकी एक तस्वीर भी सनी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की थीं। लेकिन सनी कि यही हरकत राष्ट्रीय बाल आयोग को न ग्वार गुज़री और अब बच्ची को गोद लेने से पहले उसकी फोटो जारी करने और टिप्पणी करने के मामले में उन्होंने सनी लियोन के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही बच्ची को गोद देने वाली संस्था केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण से भी जवाब मांगा गया है।

ख़बरों के अनुसार इस मामले में कार्रवाई राष्ट्रीय बाल आयोग ने की है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास सचिव से भी रिपोर्ट शेयर की गई है। दरअसल सनी और उनके पति पर जेजे एक्ट के उल्लंघन का आरोप है। क्योंकि प्री अडाप्शन के तहत सनी लियोन का बच्ची से मैच मेकिंग यानि ऑनलाइन चेटिंग कराई गई थी। जिसका फोटो उन्होंने सार्वजनिक कर दिया। जबकि मामला कोर्ट में रहने पर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। वहीं कारा ने सनी लियोनी को महिमा मंडित करते हुए उसके साथ बच्ची का फोटो ट्विटर पर अपलोड करते हुए बच्ची के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी की। इस मामले की शिकायत बाल आयोग मेंबर विभांशु जोशी ने राष्ट्रीय बाल आयोग से की थी। जिसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष यशवंत जैन ने दोनों को नोटिस जारी किया है और उनसे 30 दिन में जवाब मांगा है।

हाल ही में सनी लियोन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और उनके पति दोनों ही एक प्रैक्टिकल एवं एक्टिव पैरंट्स हैं और अपनी बच्ची की परवरिश दोनों हर रोज मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, 'हम दोनों के बीच उसके कमरे में उसे 'गुड मार्निंग' कहने जाने के लिए होड़ रहती है। कभी-कभी कमरे में अंदर पहले जाने के लिए हम एक-दूसरे को धक्का भी दे देते हैं। हम सच में बेहद खुश हैं' सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से बच्ची को गोद लिया है और इस प्रक्रिया में उन्हें दो साल लग गए। सनी नो डाउट आप एक अच्छे माता पिता हैं लेकिन अब इस नोटिस पर सनी और उनके पति का क्या रिप्लाई आता है ये देखने वाली बात होगी।

Advertisment
Latest Stories