फिल्म के सेट पर Sunny Leone का हुआ एक्सीडेंट, खून देख एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल

| 31-01-2023 2:02 PM 27
Sunny Leone accident

Sunny Leone accident : पोर्न स्टार के तौर पर शुरुआत करने वाली सनी लियोनी ने अपनी राह बदली और बॉलीवुड की ओर बढ़ गईं. वर्तमान में, वह बॉलीवुड में एक लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं. सनी लियोन इन दिनों साउथ की एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में वह जिस फिल्म में काम कर रही हैं, उसके सेट पर एक दुर्घटना हो गई है. जिस वजह से उनके  पैर में चोट आई है. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

आपको बता दें कि, सनी लियोन इन दिनों फिल्म ‘ओ माय घोस्ट’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के चलते वह लगातार खबरों में बनी हुई हैं. सनी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी के पैर में चोट लग गई है. इसमें वह अपने पैर के अंगूठे में कट लग गया जिस वजह से  अंगूठे से काफी खून बहता नजर आ रहा है. जबकि उनकी टीम घाव को ठीक करने में उनकी मदद कर रही है.

सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "😫😭🤕 #SunnyLeone #onsets #bts #quotationgang."
यहां वीडियो देखें. 

फिलहाल सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके कई फैन्स  ने टिप्पणी की है और उनके लिए अपनी चिंता व्यक्त की है. इतनी खूबसूरत लड़कियों को कैसे नुकसान हो सकता है? एक यूजर  ने  ऐसा कमेंट किया है. तो एक अन्य  यूजर ने कहा इतना लग गया, रो क्यों रहे हो... इससे ज्यादा तब लगता है जब हम किचन में काम करते हैं. 

sunny_leone

वहीं, सनी लियोनी ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर वहां अपने फैन्स से रूबरू होती नजर आती हैं. कनाडा में जन्मी सनी लियोन भारतीय मूल की हैं. उन्होंने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी.