/mayapuri/media/post_banners/e70335e4e29ffe3890403ae814caeba5bd676f7b49ec5a52a0d44b0e415cbf9b.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सभी के दिलों को जीतने वाली सनी लियोनी जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों सनी लियोनी अबू धाबी मे है। सनी टी10 लीग में फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली बुल्स का प्रमोशन कर रही है। इसी के चलते सनी ने कुछ ऐसा कमाल किया है कि सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया है। अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो के अंदर सनी फुटबॉल खेलती नजर आ रही है। इस वीडियो में सनी ने दिल्ली बुल्स की जर्सी और डेनिम स्कर्ट पहनी हुई दिख रही है।
इस वीडियो सनी ने साझा करते हुए लिखा है कि 'What's my name.. what's my name?' इस वीडियो के अंदर कोई सनी से सवाल पूछ रहा है और सनी सवाल का जवाब दे रही है। इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो रहा है। उनके फैंस द्वारा इस वीडियों को बेहद पसंद किया जा रहा है। जैसकि सब जानते है कि सनी लियोनी बॉलीवुड अभिनेत्री है और उनकी फैंस फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है।
➡
➡
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और