/mayapuri/media/post_banners/8d7e03379784122eeb8d9e5609ad33bacf477b748e44eb899fcb85b893653464.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अकसर अपने हॉट लुक की वजह से चर्चा में रहती है। उनकी तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती है। लोग उनके बोल्ड लुक और क्यूट अंदाज को बेहद पसंद करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/3dd39e853d4e215a50419d2020809a5045e72f6fb232a51a2dc688a62791747d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9097ca353e9f6649dd07a8e1ec56628d94ad179d86d699eb2050918971a2e3c7.jpg)
हाल ही में एक बार फिर सनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, सनी लियोन रविवार शाम अपने पति डेनियल वेबर और जुड़वा बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलीं। इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में सनी प्रिंटिड ड्रेस पहने बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं डेनियल कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थी। इन दोनों के साथ उनके दोनों बेटे नोआ और अशर एक जैसी आउटफिट में क्यूट अंदाज में दिखे। सनी ने बेटे को गोद में उठाकर स्माइल करते हुए मीडिया कैमरा को जमकर पोज दिए। तस्वीरों में उनके दोनों बेटे बेहद ही क्यूट लग रहा है। बता दें सनी लियोनी और उनके पति डेनियल ने सबसे पहले निशा कौर वेबर को गोद लिया था। उस दौरान निशा 21 महीने की थी। सनी और डेनियल पिछले साल मार्च में सेरोगेसी की मदद से नोआ और अशर जुडवां बेटों के माता-पिता बने थे। अक्सर सनी और डेनियल बेटी के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।आए दिन दोनों को अपने बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/aaa5d770e7a80973f197e420d91cdf5f6dba4bbb4162fc3b50a88cf126acb67d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/02a201797ffcef4ac162fda0adb61b4426889c49462a5ccbf1d867c0302582a6.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही साउथ की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'वीरमादेवी' में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए सनी ने खासतौर पर हॉर्स राइडिंग और तलवारबाजी सीखी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)