/mayapuri/media/post_banners/61cf9bd6f5a93c4e3fcfb78233248a2b8af8ddee213356a7a110814d2efd827e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अकसर अपने लुक की वजह से चर्चा में रहती है। सनी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। और उनके वीडियोज और फोटोज काफी वायरल भी हो जाते है।
/mayapuri/media/post_attachments/c142aa9690a77269c3503c9cf639ebd81379a1f79d65892a33a45b39f7b491da.jpg)
हाल ही में सनी लियोन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल सनी को उनकी बेटी निशा के साथ सपॉट किया गया। इन तस्वीरों में निशा ने सनी लियोनी का हाथ पकड़ा हुआ है। दोनों साथ में काफी कंफर्टेबल दिख रही थी। सनी ने निशा को काफी अच्छे से संभाला हुआ था। इस दौरान सनी ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने बेहद हॉट लुक में नजर रही है। वहीं उनकी बेटी निशा व्हाइट कलर के टॉप पहने बेहद क्यूट लग रही है। सनी लियोनी इन दिनों अपनी बेटी के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b6abffd175400e56dc5e62bd13afd6d56260563e734463b978b46b96ccf0c5b8.jpg)
बता दें की सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अकसर अपनी और अपनी बेटी के साथ की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। सनी लियोनी ने पिछले साल ही निशा को गोद लिया था। सनी लियोनी ने इसका नाम निशा कौर वेबर रखा। निशा के बाद सनी लियोन दो बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर की मां बनने की खुशखबरी भी दी थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)