Advertisment

सनी लियोन बनेगीं मीना कुमारी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
सनी लियोन बनेगीं मीना कुमारी

हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ के बॉक्स ऑफिस पर नकारात्मक प्रदर्शन के बाद सनी लियॉन ने साउथ का रुख कर लिया है। सनी के साउथ जाते ही उनका नाम बीते जमाने की एक्ट्रेस मीना कुमारी से जुड़ने लगा है। दरअसल ख़बरें है की सनी लियोन बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक करने वाली है।

साउथ की एक फिल्म के लिए घुड़सवारी सिख रही है सनी

Advertisment

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना कुमारी की बायोपिक के लिए सनी लियोन का नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता भी दिखाई है यह उनके लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। फिलहाल सनी लियोन इस समय साउथ की एक फिल्म को लेकर घुड़सवारी सीखने में व्यस्त है।

Advertisment
Latest Stories