जानवरों के लिए आवाज उठाने के लिए सनी लियोनी को मिला खास PETA Digital Activism Award 2018

author-image
By Sangya Singh
जानवरों के लिए आवाज उठाने के लिए सनी लियोनी को मिला  खास PETA Digital Activism Award 2018
New Update

एक्ट्रेस सनी लियोनी हमेशा ही किसी व किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में सनी लियोनी को साल 2018 का डिजिटल एक्टिविज्म अवार्ड मिला है। ये अवॉर्ड पेटा इंडिया की तरफ से उन्हें सभी जगहों पर जानवरों को बचाए रखने की मुहिम के लिए दिया गया है। सनी ने ये अवॉर्ड पाते ही पेटा इंडिया का शुक्रिया अदा किया ।

आपको बता दें, कि पेटा इंडिया पशु-अधिकार का एक संगठन है जो पुशओं के सात नैतिक व्यवहार के पक्षधर होते हैं। इसी संदर्भ में जो इसके लिए कार्य करता है, उसको पेटा इंडिया पुरस्कृत करती है। इस साल इस संगठन ने सनी लियोनी को ये पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर अवॉर्ड लेने पहुंची सनी लियोनी को हर कोई देखता रह गया।

दरअसल, उन्‍होंने डीप क्‍लीवेज मैक्‍सी ड्रेस पहनी थी। इसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। गौरतलब है कि सनी लियोनी इस समय एमटीवी के शो स्पिलट्सविला में बतौर होस्ट दिख रही हैं। सनी अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं और यही वजह है कि उनके किसी भी वीडियो को उनके फैंस का भरपूर सपोर्ट मिलता है।

#bollywood news #Sunny Leone #Bollywood Celebs #Peta #Bollywood Actress #peta india #PETA Digital Activism Award 2018
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe