बॉलीवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। ऋतिक रोशन ने ट्वीट करके राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को शुक्रिया कहा है।
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सुपर 30 आनंद कुमार की प्रेरित करने वाली जिंदगी पर आधारित फिल्म है। ये शानदार विल पावर और दृढ़ निश्चय का एक बेहतरीन उदाहरण है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है’।
एक और ट्वीट में गहलोत ने लिखा, ‘हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं में एजुकेशन की महत्व को लेकर जागरूक करना चाहिए। मैं राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करता हूं'।
ऋतिक रोशन सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका हैं, जो बिहार में छात्रों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। बता दें कि बुधवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। ऋतिक के साथ फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला और आनंद कुमार भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे।