Advertisment

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने नहीं भरा 18.5 लाख रु का टैक्स, GST विभाग ने दो बैंक खाते किए सील

author-image
By Sangya Singh
New Update
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने नहीं भरा 18.5 लाख रु का टैक्स, GST विभाग ने दो बैंक खाते किए सील

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) डिपार्टमेंट ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के 2 बैंक खातों को सील कर दिया है। खबर है कि महेश बाबू ने 2007-08 के दौरान ब्रांड अंबैसडर, फिल्मों में अभिनय और उत्पादों के प्रचार के विज्ञापनों से मिली रकम पर कर योग्य सेवाओं के लिए सर्विस टैक्स नहीं चुकाया है।

Advertisment

इसके बाद GST विभाग ने गुरुवार को बाबू के एक्सिस बैंक और ICICI बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए अटैच कर लिया है, जिसमें कर, ब्याज और जुर्माना तीनों ही शामिल है।

इस बारे में संपर्क करने पर GST विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, महेश बाबू को इस बारे में अपीलीय प्राधिकरण से कोई राहत नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बैंक खातों को अटैच कर वसूली शुरू की है। हमें एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपये मिले हैं। ICICI बैंक शुक्रवार (28 दिसंबर) को भुगतान करेगा।’’

आपको बता दें, महेश बाबू तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार हैं। वो टॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। यही नहीं वो एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रु. फीस लेते हैं।

Advertisment
Latest Stories