सुप्रीम कोर्ट ने Munmun Dutta के खिलाफ चल रहे केस पर रोक लगा दी है

author-image
By Pragati Raj
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने Munmun Dutta के खिलाफ चल रहे केस पर रोक लगा दी है

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस Munmun Dutta के खिलाफ देश के कई हिस्सों में 5 राज्यों में दर्ज प्राथमिकी में जांच पर रोक लगा दी है।ये मामला तब दर्ज किया गया था जब मुनमुन ने सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक जातिवाद टिप्पणी की थी।

कोर्ट ने गुजरात, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश राज्यों में दर्ज एफआईआर की जांच पर रोक लगा दी है। मुनमुन ने सुप्रीम कोर्ट से सभी केस को एक जगह ट्रांसफर करने की अपील की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर रोक लगा दी है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी।

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम Munmun Dutta ने पिछले महीने एक वीडियो शेयर किया था और इस वीडियो में वो रेडी हो रही थीं और उन्हें कहते सुना गया था कि 'वो अच्छी दिखना चाहती है और 'bhangi' की तरह नहीं दिखना चाहती। इस कमेंट के बाद SC/ST कम्युनिटी को ठेस पहुँची इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Latest Stories