/mayapuri/media/post_banners/0f0e0d4ca7b5024d159dd2a0573e35889e19142df5f741a4a8f79a708e8b922a.jpg)
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर काफई सुरक्खियों में है। दरअसल सुरभि चंदना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुरभि ने बेहद सेक्सी ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वह काफी हॉट लग रही है। ड्रेस के साथ सुरभि ने डार्क मेकअप किया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में क्लच भी पकड़ा था। सुरभि बोल्ड अंदाज से कैमरे के सामने पोड दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बता दें की सुरभि सोशल मीडिया पर कैफी एख्टिव रहती हैऔर आए दिन अपनी सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ सेयर करती रहती है। फैंस को उनका बोल्ड अंदाज फैंस को काफई पसंद है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'कबूल है' से की थी लेकिन उन्हें सही पहचान स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' से मिली। सुरभि सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करती रहती हैं।