Advertisment

स्टार प्लस के शो ये 'झुकी झुकी सी नजर' और 'करले तू भी मोहब्बत 2' फेम सुरभि तिवारी, अब फ़िल्म 'चीयर्स' में

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
स्टार प्लस के शो ये 'झुकी झुकी सी नजर' और 'करले तू भी मोहब्बत 2' फेम सुरभि तिवारी, अब फ़िल्म 'चीयर्स' में

टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में एक्ट्रेस सुरभि तिवारी एक प्रतिष्ठित नाम है. वे इन दिनों बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में बेहद व्यस्त हैं. सुरभि ने हिंदी, तेलगु, टीवी धारावाहिक और कई वेब सीरीज में काम किया है. वे 'करले तू भी मोहब्बत 2' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. इसके अलावा वे 'ये झुकी झुकी सी नजर', 'पिया अलबेला', 'संतोषी मां' , 'दिल बेकरार', 'क्षार सागर मधनम' में भी  बेहतरीन भूमिका के लिए उन्हें याद किया जाता है. 

इस समय सुरभि, स्टार प्लस के शो ये 'झुकी झुकी सी नजर' में अपने अभिनय का जादू चला रही है. वही जल्द ही वे एंडेमोल शाइन द्वारा निर्मित फिल्म "चीयर्स" में धमाल मचाने को तैयार है. इस फिल्म में यह ऐक्ट्रेस अहम भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली है. फिल्म में कई जाने माने कलाकार भी काम कर रहे हैं.

सुरभि ने कहा, मेरा काम फिल्म इंडस्ट्री को पसंद आ रहा है. इसके लिए मैं सभी दर्शकों का तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरे द्वारा निभाये किरदारों को इतना प्यार और दुलार दिया है. हालही में मेरी फिल्म 'बबली बाउंसर' रिलीज हुई है, मेरी आने वाली फिल्मों में फिल्म, 'पाइन कोन', तथा  'चियर्स' है, इसके अलावा मैं एक तेलगु फिल्म 'सीतनापेटा गेट' भी कर रही हूं. 

सुरभि तिवारी ने फिल्म 'बबली बाउंसर, बॉम्बे बेगम्स, टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर, पिया अलबेला, संतोषी मां, दिल बेकरार, क्षार सागर मधनम, करले तू भी मोहब्बत 2, वेब सीरीज लव स्कैंडल एंड डॉक्टर, कौन? हु डिड इट में काम किया हैं. अब तक वे, हिमालया, फ्लिपकार्ट, रेंटोमोजो, जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 30 से अधिक टीवी और डिजिटल विज्ञापन कर चुकी हैं.  टेलिविजन और फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री सुरभि एक इंजीनियर हैं और इंडस्ट्री में आने से पहले वे इंफोसिस में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम कर चुकी हैं. 

एक समय में सुरभि को तीन बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों - इंफोसिस, कॉग्निजेंट और विप्रो द्वारा नौकरी की पेशकश की गई थी. लेकिन उन्होंने इंफोसिस में जाने का फैसला  किया था और वहां 1.5 साल तक काम किया और फिर इस्तीफा दे दिया. सुरभि 9 से 5 की नौकरी से कनेक्ट नहीं हो पाई. अब वे इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं और अपने मौकों को अवसरों में बदल रही हैं.

Advertisment
Latest Stories