Advertisment

Surinder Shinda Death: पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का 64 साल की उम्र में निधन, 20 दिन से हॉस्पिटल में थे एडमिट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Surinder Shinda Death: पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का 64 साल की उम्र में निधन, 20 दिन से हॉस्पिटल में थे एडमिट

Surinder Shinda passes away: मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा ( Surinder Shinda) का 26 जुलाई 2023  को 64 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. वहीं सुरिंगर शिंदा 20 दिनों से लुधियाना के हॉस्पिटल में एडमिट थे. मिली जानकारी के मुताबिक  सुरिंदर ने सुबह 7.30 बजे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में आखिरी सांस ली. 

20 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे सिंगर

बता दें  सुरिंदर शिंदा को पहले मॉडल टाउन अस्पताल में एडमिट कराया गया था, उसके बाद उन्हें डीएमसी में शिफ्ट कर दिया गया. 20 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और बुधवार, 25 जुलाई 2023  को उनका निधन हो गया.

पंजाबी फिल्मों में नजर आएं सुरिंदर शिंदा

वहीं सुरिंदर शिंदा  'पुत्त जट्टां दे' और 'उचा दर बेबे नानक दा' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी नजर आए थे.उनका असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था. उनके परिवार में बेटा मनिंदर शिंदा है और वह लुधियाना के छोटी अयाली गांव के रहने वाले हैं.

Advertisment
Latest Stories