/mayapuri/media/post_banners/d674e80c33cc82051f1333cd6a08f27097ab8a192ee6843d46e37ec1e7e44dff.jpg)
Surjeet Singh Rathore arrested mumbai police: फिल्म निर्देशक और करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ को मुंबई की बांगुर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक मॉडल ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और FIR दर्ज कराई थी जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/bd72035fa9f411e6a3bc473cee056fcfac0488c27a2db9de986bbb4975a6b01b.jpg)
आपको बता दें इस मामले में मुंबई पुलिस ने कहा है कि करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ को एक मॉडल की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. सुरजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (डी), 500,509,501,67 के तहत बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि सुरजीत सिंह एक एक्टर है जो फिल्म इंडस्ट्री के उत्पादन विभाग में भी काम करते हैं. इसके अलावा वह करणी सेना के नेता हैं. बता दें कि सुरजीत सिंह एक एक्टर है जो फिल्म इंडस्ट्री के उत्पादन विभाग में भी काम करते हैं. इसके अलावा वह करणी सेना के नेता हैं.
https://www.instagram.com/p/CnqajmKqJPE/?utm_source=ig_web_copy_link
सुरजीत सुशांत सिंह राजपूत केस में भी चर्चा में रहे थे. क्योंकि उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे. 15 जून 2020 को जब सुशांत की डेड बॉडी कूपर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई. उस वक्त रिया सुशांत के सीने पर सिर रखकर रो रही थीं और उनसे माफी मांग रही थीं. सुरजीत के इस बयान ने उस वक्त काफी सनसनी मचा दी थी. इतना ही नहीं सुशांत के दोस्तों पर भी आरोप लगे थे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)