पंजाबी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सुरवीन चावला पर फिल्म प्रोड्यूसर ने 40 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था। सुरवीन चावला के साथ उनके पति और भाई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी। इस मामले को दर्ज किए हुए करीब दो साल हो गए है
लेकिन अब सुरवीन चावला और उनके पति अक्षय ठक्कर व भाई मनमिन्द्र चावला के लिए एक अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस के क्राइम विंग ने धोखाधड़ी मामले में सुरवीन चावला को बड़ी राहत प्रदान की है। पंजाब के इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस लक्ष्मीकांत यादव ने बताया कि क्राइम विंग के सहायक इंस्पैक्टर जनरल भूपिंद्र सिंह द्वारा सुरवीन चावला व अन्य लोगों के विरुद्ध सिटी पुलिस स्टेशन होशियारपुर में इस वर्ष 3 मई को धारा 420 अधीन दायर धोखाधड़ी के केस की जांच की गई। जांच में हेराफेरी का मामला नहीं पाया गया।
बता दें कि सुरवीन चावला व उनके पति अक्षय ठक्कर पर आरोप था की उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर सतपाल गुप्ता से 40 लाख रुपये इनवेस्ट करवाए थे। सतपाल को कहा गया था कि फिल्म की कमाई से ये 40 लाख रुपये दोगुना करके उनको वापस कर देंगे लेकिन बाद में सुरवीन चावला और उनके पति ने सतपाल से बिल्कुल ही मेल-जोल खत्म कर लिया था इसी केस से राहत पाने के लिए वह जिला व सैशन जज सुनील कुमार अरोड़ा की अदालत में कई बार गए। जिसके बाद अब उन्हें क्लीन चिट मिल पाई है।