/mayapuri/media/post_banners/225dff66c9fba9dc2120c16eeb44b3fd16634495e2bb4b3719de55927c175e4d.jpg)
'हेट स्टोरी-2' और 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों अपने बोल्ड बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अपनी शादी के खुलासे को लेकर भी वो सुर्खियों में छाई हुईं थीं। लेकिन इस बार सुरवीन अपने एक बयान को लेकर खबरों में छा गईं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, 'स्क्रिप्ट के अनुसार बोल्ड रोल्स करने में उन्हें कोई परहेज़ नहीं है और उनके करियर को लेकर उनके पति उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं'।
आपको बता दें, अभी कुछ ही दिनों पहले सुरवीन ने इस बात का खुलासा किया था कि काफी समय से वो अक्षय ठक्कर को डेट कर रही थीं और उन्होंने दो साल पहले अक्षय से शादी कर ली थी। ऐसा माना जा रहा था कि इस खबर के बाद सुरवीन को करियर आगे बढ़ाने में मुश्किल होंगी लेकिन ट्रेंड्स को गलत साबित करते हुए सुरवीन ने फिर एक बोल्ड बयान दे डाला है।
सुरवीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि 'अगर स्क्रिप्ट अच्छी है और उसके लिहाज़ से उन्हें पर्दे पर कोस्टार के साथ किस सीन शूट करना पड़े या न्यूड भी होना पड़े तो वो हिचकिचाएंगी नहीं'। इस बारे में उनके पति के रिएक्शन के बारे में सुरवीन ने कहा कि'फिल्म में किस या न्यूड सीन करने से उनके पति को कोई ऐतराज़ नहीं है, वो कुछ नहीं कहेंगे'।
पति के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग है
सुरवीन ने कहा कि उनकी अपने पति के साथ काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है और वो करियर को लेकर बेहद सपोर्टिव हैं। सुरवीन ने ये भी कहा कि जब ऐसा शख्स आपको मिल जाये तो शादी में इंतज़ार करना बेकार है और इससे ज़्यादा एक महिला अपने जीवनसाथी में क्या चाह सकती है कि वो आपके फैसलों में आपका साथ दे।
आपको बता दें, आने वाले समय में सुरवीन एक टीवी शो का हिस्सा हैं जिसे सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है। वो एल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज़ में भी नज़र आ रही हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट को फाइनल करना बाकी है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>