/mayapuri/media/post_banners/8f4b96f68105e1f0df5fa7bf384fdacfab0307713c5ed88a5634e39967ddcb7d.jpg)
सारा अली खान की डेब्यू और मोस्ट अवेटीड फिल्म केदारनाथ विवादों में फंस गयी है जी हाँ फिल्म लव जिहाद की वजह से विवादों में आ गयी है. दरअसल केदारनाथ का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. उत्तराखंड में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
फिल्म का ट्रेलर आज होगा रिलीज़
उन्होंने कहा कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए. एक बीजेपी नेता ने सेंसर को चिट्ठी लिखकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की. आरोप है कि फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. फिल्म की कहानी में नायक मुस्लिम है जिसे हिंदू लड़की से प्यार हो जाता है.
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर 'केदारनाथ' का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा. टीजर पहले ही आ चुका है. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. टीजर में सारा और सुशांत की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. ट्रेलर रिलीज से पहले निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है. निर्देशक अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया. पोस्टर में सारा और सुशांत सिंह को फीचर किया गया है. पोस्टर साझा करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'प्यार की एक अद्भुत यात्रा, इबादत के दर से आगे. केदारनाथ का ट्रेलर आज रिलीज होगा!'