/mayapuri/media/post_banners/c577b544fe2ec8c84b69489ce298ae747ee0c9ef1ad580c191175ee792ff756e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना हुआ हैं. जी हां दरअसल जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर करण जौहर की फिल्म ड्राइव के ट्रेलर को देखकर ही लोगों ने इसे काफी नेगेटिव प्रतिक्रियाएं दी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/95386dedf7735ecde6409ff3e3e35cc93d71d0d50f290f5eafba4e36ac14a55c.jpg)
बता दे इस फिल्म के ट्रेलर को काफी आउटडेटेड बताया गया साथ ही फिल्म के वीएफएक्स इफेक्ट्स की काफी आलोचना भी की गई थी. खबरों के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर इस फिल्म से इतने ज्यादा फ्रस्ट्रेटेड थे कि उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाए सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज करना बेहतर समझा.
/mayapuri/media/post_attachments/65ff82993f7f94163544965ac1214194725fad5e7c6419617dcba7e4df8814f3.jpg)
हालाँकि फिल्म की कहानी की बात करे तो यह फिल्म दो चोरों की एक बड़ी चोरी की कहानी है, जिसे दमदार रेसिंग सीन्स के साथ दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि स्टार्स की खराब एक्टिंग और घिसी-पिटी स्टोरी और घटिया VFX से भरी इस फिल्म ने दर्शकों को बहुत नाराज कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/a897b7ecf8b8611cc0f9b009c4978e1aac15ddeb1f45d875a90922426a253686.jpg)
आपको बतादे कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी और दर्शकों को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर इस फिल्म का काफी मजाक बनाया जा रहा है हालाँकि कई फैंस ने तो इस फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया और नेटफ्लिक्स अमेरिका की तुलना की और कहा कि जहां नेटफ्लिक्स अमेरिका दुनिया का बेहतरीन कंटेंट दर्शकों को उपलब्ध करा रहा है वही नेटफ्लिक्स इंडिया ड्राइव जैसी फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहा है जो किसी भी मायने में इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के स्तर की फिल्म नहीं कही जा सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/3f70c7391a184893ec9924f7d3213d3e010101e1bb7c374f77f7631a81bbed8d.jpg)
इस फिल्म के वीएफएक्स का सबसे ज्यादा मजाक उड़ाया जा रहा है. वही फिल्म की कहानी को लेकर भी ज्यादातर फैंस की प्रतिक्रिया काफी ख़राब हैं. यहाँ तक की इसे अब नेटफ्लिक्स की सबसे ख़राब फिल्म बताई जा रही हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)