/mayapuri/media/post_banners/d5aad830e941a233f92bdce5fdd6386f625e913ac6b6021b29c5bcd6ae90fb0d.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अब बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सुशांत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने चांद परMare Muscoviense या Sea of Muscovy कहे जाने वाले इलाके में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। वहीं, इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सुशांत Meade 14” LX600 नाम के टेलीस्कोप के मालिक बन गए हैं। /mayapuri/media/post_attachments/7a17185fca8532dce0c58a8be1b3de0763046c2cc4c0088994df79ed97eb8aa9.jpg)
यह टेलिस्कोप सुशांत को चांद पर स्थित उनकी इस प्रॉपर्टी पर नजर रखने में मदद करेगा। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में सुशांत ने कहा कि मैं ऐसा यकीन करना चाहता हूं कि अलग अंदाज में सवालों का जवाब देना ही उन सवालों का जवाब है। मेरी मां मुझसे कहा करती थीं कि मेरी जिंदगी वो कहानी होगी जिसे मैं खुद को सुनाउंगा। /mayapuri/media/post_attachments/b3b98f6cc9f2bd21850021285931f98e0cd6635536d98cffa33b9af302395223.jpg)
सुशांत ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से यह जमीन खरीदी है। इसी के साथ सुशांत चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं। इससे पहले शाहरुख के पास चांद पर जमीन थी लेकिन उन्होंने इसे खरीदा नहीं था बल्कि उनके एक फैन ने उन्हें इसे गिफ्ट किया था। आपको बता दें कि सुशांत जल्द ही फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)