/mayapuri/media/post_banners/6a0f2adb7ed2c54b77d73407d59b09b1834856193c2f539bfe200aa83d09f6c5.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल अंकिता लोखंडे और कृति सैनन के साथ ब्रेकअप के बाद सुशांत का नाम सारा अली खान से जुड़ा था। लेकिन अब खंबर आ रही है की वह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं। दोनों को काफी एक साथ देखा जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/59f217329617a4fc6685dc72f139a5585e175b26f384a3ae58a7fb6f87f47c06.jpg)
हाल ही में सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सुशांत रिया के साथ हंसते हुए नजर आ रहे थे। यह तस्वीर सुशांत के घर के बाहर की थी। दोनों स्टार किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर रहे हैं सुशांत और रिया इन दिनों जमकर एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे है। दोनों एक दूसरे को कुछ हफ्तों से जानते हैं और दोनों की एक साथ अच्छी पटने लगी है। दोनों के बीच दोस्ती झट से बढ़ती चली गई और आजकल दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।'
/mayapuri/media/post_attachments/ece0500bbf935a9d08ab300acdf8240d3655f5e1a3078b8ae3de513563a8b939.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cb0ff8d78343d733a800683357d38b08dc08e04ab8a28673935c59022a4bb131.jpg)
वर्कफ्रेट की बात करें तो सुशांत जल्द ही फिल्म 'छिछोरे', 'दिल बेचारा' और ड्राइव में नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/96043b259ccdf8d8d394c0961c80da583dd5e29d6c785c6b54921250b315a3b0.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)