/mayapuri/media/post_banners/6f3f528abd4dda48739b1cc005fd0150ebd9d9913b5b31bde799d4c4b5480397.jpg)
MS Dhoni The Untold Story to re-release: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए 3 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने करियर में शानदार फिल्में कीं. इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन फिल्मों में से एक महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की बायोपिक एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni The Untold Story) थी जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज(MS Dhoni The Untold Story to re-release) होने जा रही है.
एक बार फिर रिलीज होगी एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni The Untold Story to re-release)
MS Dhoni: The Untold Story Re-Releasing in cinemas on 12th May. pic.twitter.com/9npqKyapnd
— LetsOTT (@Ietsott) May 4, 2023
आपको बता दें कि स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में एमएस धोनी की भूमिका निभाई, जो साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई.नीरज पांडे द्वारा निर्देशित, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, भूमिका चावला और अनुपम खेर हैं. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी. वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म में नजर आए थे सितारें
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, नीरज पांडे द्वारा निर्देशित, 30 सितंबर 2016 को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म में सुशांत के अलावा अनुपम खेर (धोनी के पिता के रूप में), कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी भी नजर आए थे. फिल्म के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट साबित हुआ था.