Advertisment

सुशांत सिंह की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ से नाराज़ हुए चंबल के लोग, भेजा लीगल नोटिस

author-image
By Sangya Singh
सुशांत सिंह की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ से नाराज़ हुए चंबल के लोग, भेजा लीगल नोटिस
New Update

सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सोनचिड़िया’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। चंबल के लोगों ने इस बात पर नाराज़गी जताई है कि उनके शहर को फिल्म में गलत ढंग से दिखाया जा रहा है।

‘सोनचिड़िया’ की टीम पिछले कुछ दिनों से ऐसे टीजर वीडियो रिलीज कर रही है जिनमें लोगों को चंबल आने का न्यौता दिया जा रहा है। फिल्म के तीनों मुख्य कलाकार चंबल टूरिज्म का विज्ञापन कर रहे हैं और वीडियो में ये कहते नजर आते हैं कि चंबल आके तो दिखाओ।

लोगों को महसूस हो रहा है कि चंबल को ठीक ढंग से नहीं दिखाया जा रहा है। लोगों ने फिल्म के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 1970 के चंबल के बैकड्रॉप में बुनी गई है। फिल्म में एक छोटे के कस्बे को दिखाया गया है जिस पर डकैतों की एक टोली राज करती है।

फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश की घाटी में हुई है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सुशांत और भूमि के अलावा आशुतोष राणा, मनोज बाजपेई और रणवीर शौरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

खबरों के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने कहा, 'चंबल शूटिंग करने के लिहाज से आसान जगह नहीं है। यह खूबसूरत है और पर्दे पर काफी शानदार नजर आता है. लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो हमें पसंद आईं पर वहां जाना बहुत मुश्किल है। इसलिए इन लोकेशन्स पर पहुंचना असंभव था। हम तीन महीने तक वहां रहे लेकिन काफी वक्त मेरी टीम को वहां तक पहुंचने का रास्ता बनाने में लग जाता था।'

#Bhumi Pednekar #Sushant Singh Rajput #SONCHIRIYA #upcoming movie #Legal Notice
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe