/mayapuri/media/post_banners/6db14314ecfefcbede73f8724946b8077b706e4b26006993fed60c6d7dbdc6f4.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत, ​ उनकी पीढ़ी के कुछ अभिनेताओं में से एक हैं जो '​कंप्लीट पैकेज' परिभाषा में फिट बैठते हैं। ​अपने किरदार में ढलने के लिए वे हर वो संभव कोशिश करते है जिससे दर्शक कनेक्ट हो, ​सुशांत ने अपने बहुमुखी प्रदर्शन के साथ​​ प्रभावित​ तो किया ही है साथ ही उन्होंने डांस को भी नया आयाम दिया है, ​वे हमेशा बैलेंसिंग एक्ट में नजर आते है।
शाहरुख के हिट सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगे
सुशांत अब विशेष कार्यक्रम के लिए ​तैयारी कर रहे ​ है - द लक्स रोज गोल्ड ​अवार्ड में देश ​की कुछ सबसे खूबसूरत ​महिलाओं संग सेलिब्रेट करेंगे​। सुशांत अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के ट्रैक पर प्रदर्शन करेंगे​, वे शाहरुख़ के ​'ओम शांति ओम' फिल्म से 'आंखों में तेरी गाने' और उनके हिट सॉन्ग नंबर पर परफॉर्म करेंगे।