New Update
/mayapuri/media/post_banners/053c475d4fa88115dc5d306b83f834a07fc179e6494ea5d9dd527193c33d368e.jpg)
एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 15 करोड़ रुपए का ऐड ऑफर ठुकरा दिया। उन्हें फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए यह रकम ऑफर की गई थी लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने इस डील के लिए ‘न’ कह दिया। सुशांत ने कहा इस तरह की चीजों को प्रमोट करने से समाज में गलत संदेश जाता है और यह एक एक्टर की जिम्मेदारी है कि वह किसी प्रोडक्ट को लेकर समाज में गलत मैसेज नहीं जाने दे। और वो इस तरह के किसी प्रोडक्ट पर यकीन भी नहीं करते है
Latest Stories