Sushant Singh Rajput’s dog dies: सुशांत सिंह राजपूत के पालतू डॉग Fudge का हुआ निधन By Asna Zaidi 17 Jan 2023 | एडिट 17 Jan 2023 05:28 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Sushant Singh Rajput’s dog dies: सुशांत सिंह राजपूत के डॉग फज की सोमवार को मौत हो गई. दिवंगत एक्टर की बहन प्रियंका सिंह ने दिल दहला देने वाली खबर शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उसने एक पोस्ट में अपने और सुशांत सिंह राजपूत के साथ डॉगी की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसने सोशल मीडिया पर सभी को भावुक कर दिया. सुशांत सिंह की बहन ने शेयर की पोस्ट सुशांत सिंह की बहन ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ डॉगी फज की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "कितना वक्त हो गया फज, अब तुम स्वर्ग में अपने दोस्तों के पास पहुंच गए. दिल टूट गया है". यूनिक के इस ट्वीट पर सुशांत सिंह के तमाम फैन्स ने अपना रिएक्शन देते हुए अपनी भावनाएं जाहिर कीं. So long Fudge! You joined your friend’s Heavenly territory… will follow soon! Till then… so heart broken 💔 pic.twitter.com/gtwqLoELYV— Priyanka Singh (@withoutthemind) January 16, 2023 साल 2020 मेंसुशांत सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा बता दें सुशांत सिंह राजपूत का हाल ही में बर्थडे था. फज की मौत सुशांत के बर्थडे के कुछ दिनों बाद हुई . सुशांत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. उनकी डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर मिली थी. सुशांत की मौत से पूरा देश सदमे में था. शुरुआती जांच में पता चला है कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन परिवार का दावा है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की हैं. सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस ने की थी, केस को प्रवर्तन निदेशालय, एनसीबी, सीबीआई को भी ट्रांसफर किया गया था. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. #Sushant Singh Rajput death case #Sushant Singh Rajput Death #Sushant Singh Rajput #Sushant Singh Rajput Death Case Latest Update #Sushant Singh Rajput dog pics #Sushant Singh Rajput family pics #Sushant Singh Rajput death case news #Sushant Singh Rajput dog name #Fudge #Priyanka Singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article