Advertisment

सुशांत के दो अनदेखे वीडियोज आये सामने,फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा

author-image
By Niharika jain
New Update
सुशांत के दो अनदेखे वीडियोज आये सामने,फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा

सुशांत के केस में अब तक कि सबसे बड़ी गिरफ़्तारी हुई है।एनसीबी ने कल रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर लिया है।रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है और उनकी बेल याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी दिनों के दो अनदेखे वीडियोज सामने आए हैं।वीडियोज को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हैं और रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ जमकर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।

Advertisment

इन वीडियोज में सुशांत सिंह राजपूत की हालत काफ़ी खराब दिख रही है और उनकी आवाज से साफ पता चल रहा है कि वो ठीक नही है।इन दोनों वीडियोज को रिय चक्रवर्ती ने बनाया है।बात दें, रिया एनसीबी की सामने कबूल कर चुकी है कि वो सुशांत को ड्रग्स देती थी।अब सामने आए इन वीडियोज को देखने के बाद फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

?s=19

?s=19

?s=19

?s=19

?s=19

Advertisment
Latest Stories