Advertisment

सिंगल मदर होने के कारण Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa को नहीं मिला घर, कहा-'चाहे कोई भी महिला हो..'

author-image
By Richa Mishra
New Update
Charu Asopa

एक्ट्रेस  चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन का रिश्ता तब से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जब से वे शादी के बंधन में बंधे हैं और अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. राजीव सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई है. 2019 में उनकी शादी से लेकर 2022 में अलगाव तक, सब कुछ लोगों की नजरों में रहा है. सुष्मिता सेन'' की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि कोई भी उन्हें किराए पर घर देने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वह एक अकेली मां हैं. उन्होंने भारतीय समाज को भी जिम्मेदार ठहराया. एकल माँ के प्रति उनकी मानसिकता के लिए. 

वीडियो के साथ उन्होंने हिंदी में एक लंबा नोट भी लिखा, जिसका अनुवाद इस प्रकार है, ''हमारे समाज में एक महिला चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर ले, वह कभी भी लोगों की सोच नहीं बदल सकती'' लोग. आज भी किसी महिला को घर देने से पहले उसके साथ किसी पुरुष का नाम जोड़ा जाता है या नहीं, और अगर नहीं लगाया तो उसे घर नहीं दिया जाता है.''

''हमारे देश में महिलाओं की हालत देखकर दुख होता है. और घर देने से इनकार करने वाले ये लोग बाहर जाकर महिला सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं. आज फिर मुझे एक सोसायटी में घर देने से मना कर दिया गया क्योंकि मैं सिंगल मदर हूं. और सोचने वाली बात ये है कि एक औरत ने ही मुझे मना किया था. जिस देश में नारी की पूजा होती है उस देश में नारी की ये हालत है'' उन्होंने जोड़ा.  

काम के मोर्चे पर, चारु भारतीय टेलीविजन पर एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े अच्छे लगते हैं और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो सहित कई लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है. 

Advertisment
Latest Stories