Swara Bhasker tells paparazzi to talk as per their ‘Hollywood standards’: स्वरा भास्कर एक भारतीय अभिनेत्री है. स्वरा ने 2009 के नाटक माधोलाल कीप वॉकिंग में एक सहायक भूमिका के साथ अपनी शुरुआत की. हालांकिफिल्म को कुछ ख़ास रिस्पांस नहीं मिला.2011 की सफल रोमांटिक कॉमेडी 'तनु वेड्स मनु' (tanu weds manu) में उनकी सहायक भूमिका से उनको पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने सोनम कपूर की फिल्म 'रांझाना' (ranjhana)में काम किया. फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था.
हाल ही में स्वरा भास्कर मुबई में एक स्क्रीनिंग के लिए पहुंची. दरअसल गुरुवार को 'अफवाह' की स्क्रीनिंग होना था जिसके लिए स्वरा भी पहुंची. इवेंट के लिए उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहना हुआ था. साथ एक नेकपीस केरी किया हुआ था. इवेंट के लिए पोस्ट देते हुए स्वर भास्कर पत्रकारों से कहती हुई नजर आई कि जिस तरह अम्बानी के फंक्शन में उन्होंने जीजी हदीद से बात किया था. उनसे भी उसी प्रकार बात करें. आपको बता दें कि गीगी हदीद इंडिया नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) की ओपनिंग के लिए आई थी.
स्क्रीनिंग के लिए जब स्वरा पहुंची तब पत्रकारों ने उन्हें पोज़ देने के लिए कहा जिसके बाद स्वर कहती हुई नजर आई “इकदे बोलो नहीं तो नहीं देखेंगे। जैसे जीजी हदीद को बोला, वैसे हमसे बात करो आप। जो आपका हॉलीवुड का स्टैंडर्ड है अभी. ”
https://www.instagram.com/p/Cr1CJlYskc1/
आपकी जानकारी के लिए बता दें स्वर भास्कर ने मार्च 2023 में समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष फ़ाहद अहमद से शादी किया है. दोनों ने दिल्ली में शादी के सारे इवेंट ऑर्गेनाइज किए थे. अपनी शादी को लेकर स्वर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था ""कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज़ की तलाश करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है @FahadZirarAhmad यह अराजक है लेकिन यह आपका है!"
स्वरा भास्कर की शादी में बच्चन, अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी शिरकत किया था. स्वरा भास्कर ने अपनी शादी मुस्लिम रिवाज़ से किया था. शादी के लिए कवाली नाईट और म्यूजिकल नाईट का भी आयोजन किया गया था.