स्वरा भास्कर ने मैगजीन के लिए करवाया बोल्ड फोटोशूट, शेयर की हॉट तस्वीरें

author-image
By Chhaya Sharma
स्वरा भास्कर ने मैगजीन के लिए  करवाया बोल्ड फोटोशूट,  शेयर की  हॉट तस्वीरें
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अकसर अपने बोल्ड अँदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को उनका सेक्सी लुक बेहद पसंद है। स्वरा की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

हाल ही में एक बार फिर स्वरा की एक तस्वीर सामने आई है। दरअसल स्वरा ने अपना एख बोल्ड फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट उन्होंने FHM (फॉर हिम मैगजीन) के लिए करवाया है। स्वरा FHM के कवर पर नजर आएंगी। फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में स्वरा के बोल्ड पोज देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। तस्वीरों में स्वरा बेहद हॉट लग रही है। स्वरा के फैंस उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद कर रहे है।

बता दें कि स्वरा अपने बोल्ड बयानों को लेकरभई चर्चा में रहती है। स्वरा रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई दी थी, जिसमें उनके एक सीन पर खूब बवाल मचा था। फिल्म में स्वरा के अलावा करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया भी थी।

 

#Bollywood Actress #Bold Actress #Social Media #bollywood #bollywood news #Bold Photoshoot #Instagram #Swara Bhaskar #sexy look
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe