स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों और किरदारों से समाज तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं. वे अलग-अलग किस्म के किरदार कर चुकी हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह जल्द ही एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी. मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर बन रही एक वेब सीरीज फ्लेश में वह ये रोल प्ले करती दिखेंगी.
प्रभावशाली और शक्तिशाली प्रोजेक्ट का हिस्सा होना मेरा पैशन रहा है
एक स्टेटमेंट के जरिए स्वरा ने बताया- किसी भी बोल्ड, प्रभावशाली और शक्तिशाली प्रोजेक्ट का हिस्सा होना मेरा पैशन रहा है. मैं फ्लेश का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहू हूं. मैं इस शानदार टीम के साथ काम करने को लेकर भी काफी एक्साइटेड हूं. स्वरा ने आगे कहा कि मैं अपने करियर में पहली बार एक पुलिस की भूमिका में नजर आउंगी. प्रशंसकों को पहली बार मेरा ये रूप देखने को मिलेगा. यह एक वेब सीरीज है. इसमें ग्लोबल ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में बताया गया है.
वेब सीरीज का निर्माण सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इसका निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं. इसमें अक्षय ओबरॉय, निद्या मलवाड़े, केविन धवे और युधिष्ठिर नजर आएंगे. इरोज ग्रुप की चीफ कंटेंट अफसर रिद्धिमा लूला ने बताया- हमारा पूरा ध्यान यूनीक एक्सपीरिएंस देने में और स्किल्ड टैलेंट को डिजिटल वर्ल्ड से रूबरू कराने की तरफ है.
फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए बताया- इरोज के साथ इस कंटेंट पह काम करना हमारे प्रोजेक्ट के लिए निश्चित ही एक हाई प्वाइंट है. हम फ्लेश के माध्यम से मानव तस्करी की काली सच्चाई दिखाना चाहते हैं. अच्छी स्क्रिप्ट ड्रामा और सीरीज की कास्ट लोगों को इस वेब सीरीज की तरफ आकर्षित करेगी.