/mayapuri/media/post_banners/572cfcf653858436563953867013745e636c26956fc1fd39607b783fc1332764.jpg)
स्वरा भास्कर अपने सबसे बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. दरअसल, स्वरा भास्कर ने मनीष किशोर और मधुकर वर्मा द्वारा निर्देशित और श्वेता रूबी द्वारा लिखित फिल्म 'मिसेज फलानी' के लिए साइन किया है. फिल्म का निर्माण राकेश डांग, मनीष किशोर, मधुकर वर्मा और सोफिया अग्रवाल ने किया है. फिल्म का निर्माण 3 एरो प्रोडक्शंस द्वारा सह-प्रोडक्शन हाउस सीता फिल्म्स के साथ किया जा रहा है और साथ ही 'मिसेज फलानी' 3 एरो प्रोडक्शंस की पहली प्रोडक्शन फिल्म होगी. 'मिसेज फलानी' एक महिला प्रधान फिल्म है और स्वरा नौ अलग-अलग किरदारों में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने instagram पर एक पोस्ट शेयर कर दिया हैं
https://www.instagram.com/p/ChVT5weh6ZB/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म के बारे में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा " फिल्म ‘मिसेज फलानी’ में नौ अलग-अलग कहानियों में नौ अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मैंने अब तक अपनी लगभग सभी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे नौ अलग-अलग कहानियों में नौ अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलेगा. मैं पहली बार 9 अलग-अलग किरदार निभाने जा रहा हूं, दर्शक मुझे इन सभी किरदारों में देखकर हैरान हो जाएंगे.”
'मिसेज फलानी' के डायरेक्टर मनीष किशोर ने कहा है कि “फिल्म ‘मिसेस फलानी’ की कहानी सुनते ही स्वरा भास्कर ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी थी, स्वरा को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी. फिल्म में 9 अलग-अलग कहानियां हैं, जिनमें स्वरा के 9 अलग-अलग रोल हैं. सबसे खास बात यह है कि स्वरा का हर किरदार एक-दूसरे से एकदम अलग है.” मनीष ने यह भी कहा, “श्रीमती फलानी की हर कहानी छोटे शहरों की विवाहित महिलाओं की गुप्त इच्छाओं के बारे में बात करती है. फिल्म की हर कहानी में स्वरा 35 से 45 साल की एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाएंगी. कुछ कहानियों में वह 10 से 15 साल के बच्चों की मां की भूमिका भी निभाएंगी. अपनी फिल्म में, हम एक महिला की गुप्त इच्छाओं और उसके सपनों को पूरा करने और जीवन की सभी वर्जनाओं को तोड़ने के उसके संघर्ष को खूबसूरती से चित्रित करेंगे.”