Swara Bhasker Reception: स्वरा-फहाद के वेडिंग रिसेप्शन में Jaya Bachchan ने की शिरकत By Asna Zaidi 17 Mar 2023 | एडिट 17 Mar 2023 05:20 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Swara Bhasker and Fahad Ahmad Wedding Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) शादी के बंधन में बंध गई हैं. स्वरा भास्कर और फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने 16 मार्च 2023 को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी. इस पार्टी रिसेप्शन में राजनीतिक जगत के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. रिसेप्शन पार्टी में राहुल गांधी, शशि थरूर अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव समेत कई नेता पहुंचे. राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी पार्टी में शामिल हुईं. स्वरा और फहद के रिसेप्शन में ट्रोल हुई जया बच्चन (Jaya Bachchan Troll) https://www.instagram.com/reel/Cp2_BabDJrm/?utm_source=ig_web_copy_link,https://www.instagram.com/p/Cp2mjinMVuO/,https://www.instagram.com/reel/Cp2zsK9DHUB/?igshid=YmMyMTA2M2Y%3D स्वरा और फहद के रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. स्वरा के वेडिंग रिसेप्शन में वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन भी शामिल हुईं. स्वरा के रिसेप्शन के लिए जया बच्चन ने पीले और सफेद रंग की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. स्वरा के वेडिंग रिसेप्शन में जया बच्चन ने मास्क लगा रखा था.इसी के चलते नेटिजेंस ने उन्हें ट्रोल किया है. "यह अच्छा है, वे मास्क पहनकर आए थे. कोई भी आपको इस तरह देखना पसंद नहीं करता है" वहीं स्वरा और फहद की शादी के रिसेप्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर स्वरा और फहद के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. प्रोटेस्ट के दौरान फहद और स्वरा की हुई थी पहली मुलाकात (Swara Bhasker and Fahad Ahmad) फहद और स्वरा की पहली मुलाकात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. विरोध करने पर दोनों में दोस्ती हो गई और बात होने लगी. मार्च 2020 में, फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में आमंत्रित किया. साल 2020 से 2022 के इन दो सालों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. आखिरकार 6 जनवरी को दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कोर्ट में शादी कर ली. स्वरा ने एक वीडियो के जरिए इस बात का खुलासा किया था. इसके साथ ही हाल ही में स्वरा और फहद की वेडिंग रिसेप्शन सेरेमनी भी हुई. #fahad ahmad #Rajya Sabha MP Jaya Bachchan #Rahul Gandhi #Swara Bhasker #Arvind Kejriwal #Jaya Bachchan fahad ahmad #Jaya Bachchan Swara Bhasker #Fahad Ahmad wedding reception #Akhilesh Yadav #Shashi Tharoor #Swara Bhaskar Fahad Ahmed Delhi Reception हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article