Advertisment

Amitabh Bachchan के साथ 'सेक्शन 84' में स्क्रीन शेयर करेंगी Swastika Mukherjee

author-image
By Asna Zaidi
Amitabh Bachchan के साथ 'सेक्शन 84' में स्क्रीन शेयर करेंगी Swastika Mukherjee
New Update

Swastika Mukherjee: पाताल लोक (Paatal Lok) और काला (Qala) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन करने वाली स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका इन दिनों अपनी आने वाली बंगाली फिल्म 'निखोज' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं. जिसके सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

बिग बी के साथ नजर आएंगी स्वास्तिका मुखर्जी

आपको बता दें कि स्वास्तिका मुखर्जी के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा हैं. 'कला' में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, स्वस्तिका मुखर्जी अपनी अगली हिंदी फिल्म की तैयारी कर रही हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नेतृत्व वाली फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा 'सेक्शन 84' (Section 84) फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. वहीं सेक्शन 84 में बिग बी के अलावा डायना पेंटी, निमरत कौर और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं.  फिल्म सेक्शन 84 के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि महान एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के दौरान उन्हें चिंता और घबराहट महसूस हुई. लेकिन उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कोई विवरण नहीं दिया. बता दें 'सेक्शन 84' एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है.

साल 2001 से फिल्मों में एंट्री की थी

आपको बता दें कि बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली टीवी सीरियल 'देवदासी' से की थी. उन्होंने साल 2001 में बंगाली फिल्म 'हेमंतर पाखी' से फिल्मों में एंट्री की. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने फिल्म 'मुंबई कटिंग' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. वह हिंदी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 3' और 'कला' में भी नजर आ चुकी हैं.

#Amitabh Bachchan #Nimrat Kaur #Diana Penty #Abhishek Banerjee #courtroom drama #Swastika Mukherjee #Section 84 #ribhu dasgupta #pataal lok #nervous wreck
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe