Advertisment

Veer Savarkar: Ram Charan देंगे Randeep Hooda को टक्कर, पर्दे पर एक ही किरदार में नजर आएंगे दोनों एक्टर!

author-image
By Asna Zaidi
Swatantra Veer Savarkar
New Update

Swatantra Veer Savarkar: आजादी की लड़ाई के अप्रतिम योद्धा विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar)  इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं  भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों में से एक वीर सावरकर की इस बायोपिक में रणदीप हुड्डा मुख्य नायक होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. लेकिन सावरकर पर एक और बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है, जिसके निर्माता आरआरआर स्टार राम चरण हैं. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

वीर सावरकर पर बनेंगी दो फिल्मों

आपको बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती पर, रणदीप हुड्डा ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' का पहला टीज़र रिलीज़ किया था. 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार रणदीप हुड्डा कहानी के हीरो ही नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर भी हैं. लेकिन यह अकेली फिल्म नहीं है जिसने विनायक दामोदर सावरकर की जंयती पर जनता का उत्साह बढ़ाया है. इसके साथ -साथ वीर सावरकर का किरदार एक और बड़ी फिल्म में नजर आने वाला है. इस फिल्म का नाम है 'द इंडिया हाउस'. यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी और इसका निर्माण आरआरआर स्टार राम चरण द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने 'वी मेगा पिक्चर्स' नाम से अपना नया प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और इस कंपनी की उनकी पहली फिल्म 'द इंडिया हाउस' होगी. इस प्रोजेक्ट को राम चरण और 'द कश्मीर फाइल्स' के पीछे की टीम मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यहां जानिए कौन थे विनायक दामोदर सावरकर 

विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था और मृत्यु 26 फरवरी 1966 को हुई थी. वह  भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे. उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं.हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है. वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे. उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाये. उन्होंने भारत की एक सामूहिक "हिन्दू" पहचान बनाने के लिए हिन्दुत्व का शब्द गढ़ा. उनके राजनीतिक दर्शन में उपयोगितावाद, तर्कवाद, प्रत्यक्षवाद (positivism), मानवतावाद, सार्वभौमिकता, व्यावहारिकता और यथार्थवाद के तत्व थे. हिन्दू महासभा के वह प्रमुख चेहरे थे.

Swatantrya Veer Savarkar Official Teaser


 द इंडिया हाउस (The India House)

#bollywood latest news in hindi #Randeep Hooda #Swatantra Veer Savarkar #Swatantrya Veer Savarkar #Swatantra Veer Savarkar teaser #Swatantra Veer Savarkarr first look #Swatantra Veer Savarkar trailer #Ram charan Movies #Ram charan the India House #Ram charan Movies On Veer Savarkar #What Is India House #Nikhil Siddharth Movie #Nikhil Siddharth Ram charan #director vamsi krishna #निखिल सिद्धार्थ की फिल्म #राम चरण की अगली फिल्म #राम चरण वीर सावरकर पर फिल्म #वीर सावरकर पर फिल्म #रणदीप हुड्डा वीर सावरकर की फिल्म #क्या है इंडिया हाउस #डायरेक्टर वम्सी कृष्णा #Swatantra Veer Savarkar Randeep Hooda Movie #Swatantra Veer Savarkar Controaaversy #Randeep Hooda As Veer Savarkar #Swatantra Veer Savarkar Release Date #Swatantra Veer Savarkar Vs Subhash Chandra Bose #स्वातंत्र्यवीर सावरकर
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe