दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को स्विस सरकार अब उनके निधन के इतने दिनों बाद अपनी तरफ से एक ट्रिब्यूट देने जा रही है। श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनकी फिल्मों ने स्विटजरलैंड में भारतीय टूरिस्ट की संख्या बढ़ाई है।
खबरों की मानें, तो यश चोपड़ा के बाद अब स्विटजरलैंड में श्रीदेवी का स्टैच्यू लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। आपको बता दें कि, श्रीदेवी ने कई फिल्मों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में की थी और वो पहली अभिनेत्री थीं, जिन्हें स्विटजरलैंड की पहाड़ियों पर डांस करते हुए फिल्माया गया था।
स्विटजरलैंड टूरिज्म को प्रमोट करने में श्रीदेवी के योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में वहां उनकी मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि, ‘फिल्मों की वजह से ही भारतीय टूरिस्ट यहां की खूबसूरत लोकेशन्स को लेकर उत्साहित रहते हैं।
श्रीदेवी और शाहरुख खान की फिल्मों ने कई लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित किया है। यहां आने वाले कई लोग फिल्मों में उनके सीन्स को खुद दोहराना चाहते हैं। इसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।’
आपको बता दें कि, साल 1994 में आई फिल्म ‘संगम’ स्विटजरलैंड में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म के बाद तो जैसे तकरीबन फिल्मों की शूटिंग ही स्विटजरलैंड में होने लगी।