Advertisment

15 सितंबर 2023 को रिलीज़ होगी टी-सीरीज़ फिल्म्स और चाक एन चीज़ फिल्म्स की SRI

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
15 सितंबर 2023  को रिलीज़ होगी टी-सीरीज़ फिल्म्स और चाक एन चीज़ फिल्म्स की SRI

टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स आपको तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित 'SRI' के साथ श्रीकांत बोला की दिल को छु जाने वाली कहानी दर्शकों के समक्ष लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अभिनीत यह फिल्म 15 सितंबर 2023 को देश भर में रिलीज होगी.

जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखित, प्रथम मेहता द्वारा चित्रित, SRI एक उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की.

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं, टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चाक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी की फिल्म SRI जिसे  तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट कर रहे हैं , भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित किया जा रहा है. यह फिल्म 15 सितंबर 2023 को देशभर में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories