Advertisment

T-Series : Gulshan Kumar ट्रस्ट ने 9 करोड़ रुपये की मशीन दान कर रचा इतिहास

author-image
By Richa Mishra
New Update
T-Series Gulshan Kumar Trust created history by donating a machine worth Rs 9 crore

T-Series :  T-सीरीज के द्वारा चलने वाले गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust) ने मानवता की सेवा का नया इतिहास रच दिया है. इस ट्रस्ट ने 09 करोड़ रुपये मूल्य की कैंसर डिटेक्ट करने वाली मशीन दान की है. जिंदगी की इस मशीनी  दौर में  में मानवता की सेवा ही सबसे  बड़ा पुण्य है.   इस विचार पर चलते हुए देश में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust)  ने जो सेवा के लिए कदम उठाया है. इस  काम की जितनी तारीफें की जाए उतनी कम है.  ट्रस्ट ने कैंसर पीडि़त मरीजों की मदद के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को 09 करोड़ रुपये की पैट स्कैनिंग मशीन  दिया है. इस मशीन से दिल्ली-NCR  ही नहीं, आसपास के  भी  कैंसर मरीजों को लाभ मिलेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) द्वारा गरीबों व असहाय लोगों के लिए कई नि:शुल्क सेवाएं  चलाई जा रही है. उससे कई गरीब लोगो की सहायता हो रही है.  विशेष कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमेटी द्वारा जो सुविधाएं दी गई है उनकी देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा होती है. कमेटी द्वारा संचालित की जा रही पॉली क्लीनिक के चेयरमैन सरदार उपेन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा मेडिकल क्षेत्र में मैमोग्राफी, डिजिटल लैब, किफायती दरों पर एमआईआर, सीटी स्कैन तथा न्यूनतम दर पर डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है. 

बंगला साहिब गुरूद्वारा में एमआरआई (MRI )  व सीटी स्कैन (CT Scan )  सेंटर में 30 हजार टेस्ट हो चुके हैं. गरीब व असहाय लोगों की सहायता के लिए प्रबंध कमेटी से दिल्ली व देश के कई सज्जन परिवार जुड़े हुए हैं. देश के अग्रणी सामाजिक संगठन गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी को एक उपहार दिया है. कैंसर से पीडि़त मरीजों की सहायता के लिए ट्रस्ट ने 09 करोड़ रूपये की पैट स्कैनिंग मशीन लगाने के लिए दान की है. पैट स्कैनिक मशीन फुल बॉडी स्कैन करेगी. उन्होंने गुलशन कुमार परिवार का आभार जताते हुए कहा कि पूरा परिवार देश-विदेश में समाजसेवा व मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है.

इस दौरान टी-सीरीज समूह की निदेशक  उनके सुपुत्र व प्रबंध निदेशक भूषण कुमार, कंपनी के  अखिकारी सहित  गुलशन कुमार की सुपुत्री तुलसी कुमार व खुशहाली कुमार तथा कंपनी से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.  

आपको बता दें की गुलशन कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे वह  बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता थे. टी-सिरीज अब उनके पुत्र भूषण कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार एक भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक हैं जो  गुलशन कुमार की बहु है.   उनकी दो बेटियां  तुलसी कुमार और खुशाली कुमार है दोनों ही एक पार्श्वगायिका हैं.  

https://www.instagram.com/p/CotkoKKJ-W6/

Advertisment
Latest Stories