हिंदी फिल्म "जाने क्यों दे यारों" को संगीत से संवारकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली संगीतकार व गायक चांद साधवानी ने तब से अब तक काफी काम किया है. उनके कई म्यूजिक अलबम काफी लोकप्रिय हैं. चांद साधवानी का सिंगल गीत "तेरे बिन" अल्ट्रा म्यूजिक से रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुका है, साथ ही वायला से रिलीज उनका गीत "तू ही तो था" मिलियन में व्यूज हासिल कर चुका है. अब लापरवाह सॉन्ग का रेस्पॉन्स श्रोताओं के बीच बहुत अच्छा है. अब उनके नए म्यूजिक अलबम "लापरवाह" को मषहूर संगीत कंपनी ‘टी सीरीज’ बाजार में लेकर आयी है. जिसने बाजार में आते ही हंगामा मचा दिया है. इस गीत को चांद साधवानी के साथ आमिर शेख ने स्वरबद्ध किया है, जबकि इसके वीडियो में आमिर शेख, चांद साधवानी और गौरव शर्मा नजर आ रहे हैं. वैशाली मालवीय के लिखे गीत को चांद सधवानी ने बड़ी खूबसूरती से संगीतबद्ध किया है. चांद साधवानी का यह पहला म्यूजिक अलबम नहीं है,जिसे टीसीरीज संगीत कंपनी ने रिलीज किया हो,बल्कि इसेस पहले भी चांद साधवानी के कई गीत रिलीज हो चुके हैं.
चाँद साधवानी सिर्फ हिंदी तक ही सीमित नहीं है. उन्होने मराठी फिल्म "शॉर्टकट" का षीर्ष गीत भी संगीत बद्ध किया था,जिसे अमित मिश्रा ने गाया था.तो वहीं अनूप जलोटा के साथ उनके तीन भक्ति गीत "हरि बोल", साईं बाबा हमसे कहते और "पालनहार" भी रिलीज हो चुके हैं.
चांद साधवानी अपने नए गीत "लापरवाह" को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वह कहती हैं-"यह आज के जमाने का संगीत है,इसीलिए श्रोता इसे पसंद कर रहे हं. मैं आमिर शेख का शुक्रिया अदा करती हॅूं,जिन्होने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है और इसके वीडियो में अभिनय भी किया है. इस गीत के वीडियो में गौरव शर्मा भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गीत के वीडियो को आजाद हुसैन ने निर्देषित किया है.
पिछले दिनों संगीत जगत में चांद साधवानी के अहम योगदान को देखते हुए सिनेमा आजतक अचीवर्स अवाॅर्ड से भी नवाजा गया था.
चांद साधवानी आगे कहती हैं- "मै बड़ी सकारात्मक सोच के साथ काम करने में यकीन रखती हूं. संगीत और गायकी मेरा जुनून है. मैं संगीत के बिना रह नहीं सकती. भविष्य में भी मेरे कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं."