Advertisment

टी-सीरीज़ ने हिन्दी फिल्म 'क्रिना' का म्यूजिक किया रिलीज़ 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
टी-सीरीज़ ने हिन्दी फिल्म 'क्रिना' का म्यूजिक किया रिलीज़ 

पार्थ फिल्म्स  इंटरनेशनल  के बैनर के तहत बनाई गई फ़िल्म क्रीना जिसका संगीत टी- सीरीज़ द्वारा रिलीज़ किया  गया है। यह फिल्म हरविन्द सिंह चौहान द्वारा निर्मित  की गई है आदिवासी और उनके सामाजिक और संगठनात्मक जीवन शैली के जीवन को दिखाया है।  मुख्य कलाकार - पार्थ सिंह चौहान, तुनिषा शर्मा, इन्दर कुमार, (जो अब हमारे बीच नहीं रहे) दीपशिखा, सुदेश बेरी, शाहबाज खान, सुधा चंद्रन आदि। 'क्रिना' पार्थ  नामक एक किशोरी की कहानी है।

Advertisment

इस फिल्म में बहुत सुंदर गीत है संगीत प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन द्वारा दिया गया  है। साधना सरगम, तरनुम मलिक और फरहान सबरी द्वारा खूबसूरती से गाया गया  है। इस फिल्म का म्यूजिक  टी-सीरीज़  द्वारा रिलीज़ किया गया। यह फिल्म श्यामल के मिश्रा द्वारा निर्देशित की गयी है। इस फिल्म में प्रमुख कलाकार के तौर पर  डेब्यू करेंगे  पार्थ  सिंह चौहान  जो  आश्चर्यचकित करेंगे।  यह फिल्म 20 नवंबर 2017 को सिनेमाघरो में  प्रत्याशित की जाएगी।

Advertisment
Latest Stories