Taapsee Pannu पर लगा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

author-image
By Richa Mishra
Taapsee Pannu accused of hurting religious sentiments Complaint against Taapsee Pannu
New Update

Complaint against Taapsee Pannu : फिल्म एक्ट्रेस  तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ शहर के हिंद रक्षक संगठन द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया गया है . यह शिकायत हिंद रक्षक संगठन के संयोजक व भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य सिंह गौर ने दर्ज कराई है. गौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिनेत्री ने 14 मार्च 2023 को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था.  

https://www.instagram.com/p/CpxxerYo5Jl/

शिकायत के अनुसार, वीडियो एक फैशन शो का है जिसमें उसने कथित तौर पर एक प्रकट पोशाक पहनी हुई थी और देवी लक्ष्मी को चित्रित करने वाला एक हार भी पहन रखा था. 

SHO, छत्री पुरा PS ने ANI को बताया. “हमें अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ एकलव्य गौड़ (भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे) की ओर से लक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान देवी लक्ष्मी का लॉकेट पहनकर धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिली थी . 12 मार्च को मुंबई में आयोजित किया गया था”

#Complaint against Taapsee Pannu #Taapsee Pannu experience of Miss India #Taapsee Pannu accused of hurting religious sentiments #taapsee pannu news #Taapsee Pannu
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe