बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जल्द ही दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शॉर्पशूटर्स का रोल निभाने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, रिवॉल्वर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर पर बन रही फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो रही है। फिल्म में चंद्रो और उनकी शूटर ननद प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। इन दोनों के रोल में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राइटर से डायरेक्टर बनने जा रहे तुषार हीरानंदानी करेंगे।
फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे। ग्रामीण बैकड्रॉप पर बन रही इस फिल्म के लिए राज शेखर ने लिरिक्स तैयार किए हैं। विशाल मिश्रा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे। वहीं अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म का टाइटल भी दादियों के कल्चरल बैकग्राउंड के अनुसार 'सांड की आंख' रखा गया है।
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टाइटल शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- यो रेहा टाइटल, क्यूँकि माने ना दिखती चिड़िया कि आँख, माने तो साँड की आँख दिखे है! इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। फिल्म उन महिलाओं की कहानी आपके सामने लाएगी, जिन्होंने भाग्य बदलने हर लड़ाई लड़ी।