Advertisment

अपने ही डायरेक्टर पर विवादित कमेंट पर तापसी हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अपने ही डायरेक्टर पर विवादित कमेंट पर तापसी हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार

तेलगु फिल्मों से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का सिक्का ज़माने वाली एक्ट्रेस 'तापसी पन्नू' इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। वो भी अपने पहले डायरेक्टर राघवेन्द्र के डायरेक्शन को लेकर विवादित बयान देने कि वजह से। इस बयान की वजह से तापसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। असल में हुआ यूँ कि एक इवेंट के दौरान तापसी तेलुगू फिल्मों में अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रही थीं, तभी उन्होंने डायरेक्टर राघवेन्द्र के डायरेक्शन पर कई सवालिया निशान उठाए। तापसी ने कहा कि उन्होंने राघवेन्द्र की कई फिल्में देखी है जिसमें श्रीदेवी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस ने भी काम किया। इसके साथ ही कई और फिल्में भी देखीं लेकिन एक बात जो सबमें मुझे कॉमन दिखी वो ये कि सीन को सैक्सी बनाने के लिए वो हर एक्ट्रेस की नाभि पर कभी फल तो कभी फूल फिंकवाते हैं। मैं भी इसी चीज की उम्मीद कर रही थी लेकिन जब मेरी बारी आई तो उन्होंने उसका एकदम उलट कर दिया। उन्होंने मेरे ऊपर नारियल फेंक दिया। लेकिन मुझे ये बात अब तक समझ नहीं आई कि आखिर नाभि पर नारियल फेंकने से कौन सी कामुकता दिखाई देती है। जिसके बाद ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी शानदार फिल्मो में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने वाली इस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisment
Latest Stories