Advertisment

Taapsee Pannu ने मिस इंडिया के अनुभव को याद करते हुए, कही ये बात

author-image
By Richa Mishra
New Update
Taapsee Pannu recalled the experience of Miss India Taapsee Pannu recalls humiliating Miss India experience, was told she should have never been in top 28'

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक्ट्रेस बनने से पहले कुछ सालों तक मॉडलिंग में  कोशिश की थी. एक छात्र के रूप में अपने समय के दौरान, उन्होंने मिस इंडिया पेजेंट में भी अपनी किस्मत आजमाई, जहां उन्होंने शीर्ष 28 में जगह बनाई. लेकिन अभिनेता के लिए अनुभव सुखद नहीं था, क्योंकि उन्होंने याद किया कि प्रतियोगिता में कितना पक्षपात था और परीक्षण चरण के दौरान, उसे एक डिजाइनर द्वारा अपमानित किया गया, जिसने उससे कहा कि उसे वहां नहीं होना चाहिए था.   

द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, तापसी ने सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे 'ग्रूमिंग पीरियड' के दौरान एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा नहीं था जो मैं कर सकती थी. वे हमें चलते थे, उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे मुस्कुराना है. <डिजाइनर> हेमंत त्रिवेदी उस समय विशेषज्ञ शिक्षक हुआ करते थे. , और उन्होंने  मुझे अपमानित किया. उन्होंने कहा, 'यदि यह मेरे हाथ में होता, तो तुम शीर्ष 28 में कभी नहीं होते.'

बात करें तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की तो इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर बीजी है. यह फिल्म साल 2021 में नोटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है. कहा जा रहा है कि फिल्म के सीक्वेल को भी ओटीटी पलेटफॉर्म नेटफ्लिक्सन पर ही रिलीज किया जा सकता है.  

Advertisment
Latest Stories