/mayapuri/media/post_banners/565d9b456604fc89472a2c10c73c5ae2848b39c3749175bc12974d2d23bdf67f.jpg)
अपनी सेंट्रल, गंभीर, तनाव पूर्ण भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू के कैरियर में एक नया मोड़ आनेवाला है. वह शाहरुख खान के साथ आनेवाली अपनी पहली फिल्म 'डंकी' में टेन्स भूमिका में नही, बल्कि हल्के मूड में दिखाई देंगी. 'डंकी' राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी उनकी स्टाइल की फिल्म है जो इलीगल इमिग्रेशन वाया 'डंकी फ्लाइट' पर आधारित बताई जाती है. इस फिल्म का प्रोमो दीपावली के मौके पर रिलीज किया जाएगा और फिल्म क्रिसमस के मौके पर (22 दिसम्बर 2023) दर्शकों के सामने पहुचेगी. इस फिल्म के बाद समझा जा रहा है कि तापसी हल्की फुल्की भूमिकाओं के जोनर की फिल्मों की पसंदीदा हीरोइन बन जाएंगी और उन्हें वैसी फिल्मों के ऑफर आने लगेंगे.
"मैंने प्लान करके फिल्में नहीं किया कभी. टेन्स रोल वाली फिल्में आयी तो मेरी इमेज वैसी ही लोगों ने बना लिया." एक इन्टरव्यू में तापसी ने बताया था. "हालांकि मैंने पहले भी कॉमेडी मूड की फिल्में किया है 'चश्मे बद्दूर' और 'जुड़वा 2' ऐसी ही फिल्में हैं लेकिन जो दूसरी गम्भीर भूमिकाओं की फिल्में थीं- 'पिंक', 'थप्पड़', 'बदला', 'दोबारा' आदि वे मेरे ऊपर चस्पा हो गयी.फिर वैसे ही ऑफर मेरे पास आने लग गए." कहा जाने लगा कि तापसी अपनी फिल्मों की हीरो होती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/059bd901827a621a9d8411cc88af7950fe1072d866dbba5d26f2492c9c9038a2.png)
/mayapuri/media/post_attachments/85719e27ba79b8894d7ccf4ddbfdca00cf7a432ec71083ddf11afd84e4523b13.png)
तापसी पन्नू को एक मजबूत अभिनेत्री की इमेज मिली हुई है इसकी वजह यह भी थी कि वह अपनी फिल्मों की केंद्रीय पात्र होती हैं. वह कहती हैं " कॉमेडी जोनर से थोड़ी सी दूरी इसलिए भी बढ़ गयी थी कि इस तरह की-हास्य से जुड़ी कथानक की फिल्मों में लड़की शो पीस के जैसी ग्लैमर बनाने के लिए होती है." हालांकि 'डंकी' से पहले तापसी की एक और हास्य मूड वाली फिल्म 'वो लड़की है कहां' आ रही है जिसमे वह प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर के साथ आरही हैं. इस फिल्म में वह दूसरों पर जोक्स क्रेक करती दिखेंगी.
'डंकी' में अपने चुनाव को लेकर वह कहती हैं- "मेरे लिए यह ड्रीम कम ट्रू वाली बात रही है. जब मुझे ऑफर हुई थी यह फिल्म , यह पता चलते ही कि शाहरुख सर और राजू सर (राज कुमार हिरानी) के साथ काम करना है मैंने बिना कुछ और जाने फिल्म करने के लिए हां कह दिया था. 10 सालों से मैं ऐसी कोई फिल्म पाने का ख्याल मन मे संजोए हुई थी."
/mayapuri/media/post_attachments/72861bcb3a87a026b3e83bcd66e92bac331aa47f3d55494d6c74ca0857880d67.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d0831f5057836f26b5e2d9aa7555af16368e6ed9973cfcfe0170722ed097ad44.jpg)
'डंकी' की स्टार कास्ट में शामिल तापसी शाहरुख, नयनतारा, वोमन ईरानी और एक खास भूमिका में विक्की कौशल के साथ हैं. लेकिन, उनकी भूमिका इस फिल्म में एक खास है.वह विषय को न खोलकर सिर्फ यही कहती हैं कि इसमें प्यार भी है एक मजबूती वाला. और, अपने जीवन के रियल प्यार की चर्चा में बताती हैं कि वहां भी वे भटकाव के प्यार में यकीन नहीं करती. जिसको प्यार करती हैं लम्बे समय से उसी से जुड़ी हैं. दोनो एक दूसरे को समझते हैं और उनमें गहरा जुड़ाव है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)