/mayapuri/media/post_banners/61bcc2613be8e041acbbfce5905d6a4197f4270546a78e022d200413c9ba0a7f.png)
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी जगत के सबसे पसंदीदा शो में से एक है. यह शो काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के सभी किरदारों ने भी घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. वहीं शो में छोटी सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ( Jheel Mehta) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
झील मेहता के बॉयफ्रेंड ने उन्हें किया प्रपोज
आपको बता दें कि झील मेहता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें झील के बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "कोई मिल गया, मेरा दिल चला गया. लव आज कल". वीडियो में दिखाया गया कि झील का बॉयफ्रेंड उनके लिए एक सरप्राइज प्लान करता है. उनके दोस्त आंखों पर पट्टी बांधकर झील लाते हैं. फिर उनका बॉयफ्रेंड डांस करते है और झील को प्रपोज करते है. इस दौरान झील रेड कलर की वनपीस ड्रेस पहने नजर आईं. झील काफी इमोशनल हो जाती है और अपने बॉयफ्रेंड को गले लगा लेती है. इस वीडियो में झील के सारे दोस्त काफी एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
झील ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में निभाया था सोनू का किरदार
/mayapuri/media/post_attachments/8615a87767e99f23640c0c136ee3ded24af3c475ffb4054aa012e52f130e549a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b4c4a161c590988d0cba00333ccb8ee9a1ddeb4aec013e744b26b648c2bb942c.jpg)
आपको बता दें कि झील मेहता ने लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोनू का किरदार निभाया था. उनके रोल और एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने की वजह उनकी पढ़ाई थी. तारक मेहता छोड़ने के बाद वह किसी भी शो में नजर नहीं आईं, लेकिन झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. झील अपने फैशन स्टेटमेंट से भी सुर्खियां बटोरती हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)