Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोहम्मद सऊद मंसूरी ने शो के मेकर्स पर लगे आरोपों पर दिया ये बयान By Asna Zaidi 02 Jun 2023 | एडिट 02 Jun 2023 11:44 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है और इस शो के सभी किरदार लोगों को खूब पसंद आते हैं. बीते दिनों शो के पुराने कलाकारों ने मेकर्स और प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस बीच अब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रह चुके एक्टर मोहम्मद सऊद मंसूरी (Mohammed Saud Mansuri) ने शो मेकर्स पर लगे आरोपों के बारे में बात की. मोहम्मद सऊद मंसूरी ने शो मेकर्स पर लगे आरोपों के बारे में की बात एक्टर मोहम्मद सऊद मंसूरी (Mohammed Saud Mansuri) शो और निर्माताओं के बचाव में आगे आए हैं जिन्होंने शो में बिट्टू की भूमिका निभाई थी. उन्होंने इन दावों को निराधार बताया है.मोहम्मद सऊद मंसूरी इन आरोपों पर बात करते हुए कहा कि “एक बाल कलाकार के रूप में मैंने निर्माताओं और टीम के साथ शूटिंग की है और मुझ पर विश्वास करें कि यह मेरे करियर के सबसे आश्चर्यजनक अनुभवों में से एक था.शो और शो का हर हिस्सा मेरे लिए परिवार की तरह था, और माहौल बिना किसी तनाव के आया.सेट पर काम करने में बहुत मज़ा आता था”. मोहम्मद सऊद मंसूरी ने लिया असित मोदी का पक्ष इसके साथ ही शो के कई अभिनेताओं द्वारा असित मोदी के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मोहम्मद सऊद मंसूरी ने कहा कि “असित सर मेरे गुरु रहे हैं.मैं सेट पर नया था और वह हर हफ्ते आकर मेरा मार्गदर्शन करते थे.वह हमें बताते थे कि क्या हम किरदार और दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिहाज से सही रास्ते पर जा रहे हैं.उन्होंने समग्र रूप से मेरी मदद की.वह एक दयालु व्यक्ति है और मेरे लिए यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि लोग उन पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.मुझे याद है कि मैं एक पार्टी में शामिल हुआ था, जहां मैं उनके साथ गया था.मुझे नहीं लगता कि वह कभी ऐसा कर पाएंगे.मुझे नहीं पता कि ये आरोप किस मानसिकता के साथ आ रहे हैं". वहीं बात करें इस शो के लेटेस्ट एपिसोड की तो इस समय शो में पोपटलाल की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा हैं. #तारक मेहता का उल्टा चश्मा #entertainment news in hindi #Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah #tmkoc #Pyarelal #Monika Bhadoriya #Munmun Dutta #bollywood hindi news #taarak mehta ka ooltah chashmah latest news #taarak mehta ka ooltah chashmah latest episode #monica bhadauria accuses makers of taarak mehta sh #monika bhadauria latest interview #bollywood news in hindi #monika bhadauria latest news #प्यारेलाल #पोपटलाल #popatlal marriage plot #popatlal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article