TMKOC: शो को अलविदा कहने के बाद Shailesh Lodha बने सन्यासी, जानें इसके पीछे की वजह By Asna Zaidi 04 Feb 2023 | एडिट 04 Feb 2023 05:04 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने साल 2022 में ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद वह आए दिन चर्चा में बने रहते है. अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें फैंस उनकी हालत को लेकर चिंतित हैं. शैलेश लोढ़ा ने लिया संयास (Shailesh Lodha) https://www.instagram.com/p/CoMEmlatVZV/?utm_source=ig_web_copy_link सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे खुद शैलेश लोढ़ा ने शेयर किया है, जिसमें वे भगवा रंग की धोती और पटका पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने गले में माला पहन रखी है और माथे पर भस्म भी लगा रखी है. इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर कर रहे हैं. आपका जानकारी के लिए बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वह केसरिया रंग की धोती और गमछा पहने और माथे पर त्रिपुंड लगाए नजर आ रहे हैं. गले में फूलों की माला है और ध्यान की मुद्रा में प्रभु का स्मरण कर रहे हैं. वहीं उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमें मन की शक्ति दो, मन को जीतो". अब तक इन सितारों ने शो को अलविदा आपको बता दें कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बात करें तो यह शो पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसमें दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मुनमुन दत्ता, मंदार चंदवाडकर और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अब तक नेहा मेहता, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, निर्देशक मालव राजदा और अन्य शो छोड़ चुके हैं. इसके साथ-साथ फैंस लगातार शो में दयाबेन की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. #TMKOC Show #Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah #tmkoc #asit modi #tv entertainment hindi news #jethalal dilip joshi #Shailesh Lodha sanyasi look #Dayaben Disha vakani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article